रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

रेलवे में TMC बने देववृत, भाकियू भानू गुट ने किया सम्मानित

गभाना। नगर के वार्ड संख्या 14 आनंदपुर की सभासद स्नेहलता सिंह चौहान के बड़े बेटा देववृत सिंह चौहान रेलवे विभाग में ट्रेन क्लर्क (TMC)के पद पर चयनित हुए हैं। इसको लेकर उनके परिजनों व क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर है।

इस क्रम में शुक्रवार को कस्बा के एक मैरिज होम एक भव्य समारोह के मध्य भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकरियों ने देववृत सिंह चौहान के अलावा उनके पिता भगत सिंह चौहान व मां स्नेहलता सिंह चौहान काे बुके देकर व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर कृष्णा ठाकुर ने कहा कि मेहनत के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ने वालों को सफलता जरूर मिलती है। देववृत के चयन से न सिर्फ परिजनों का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। बता दें कि देववृत सिंह चौहान मूल रूप से पोथी गांव के रहने वाले हैं। उनके दादा गवेंद्र सिंह चौहान आर्मी से सेवानिवृत्त डॉक्टर हैं। देववृत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कस्बा के सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल से जबकि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट अलीगढ़ के बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज से व अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी से बीटेक की शिक्षा ग्रहण की है। देववृत सिंह चौहान ने अपनी कामयाबी का श्रेय दादा, माता-पिता को दिया है। स्वागत करने वालों में डैनी ठाकुर, रोहित ठाकुर, नितेश जादौन, सतपाल सुमन, अवतार सिंह, खुशवेंद्र सिंह, राजेश तिवारी, डा. शिवम सिंह, जुगेंद्र सिंह, सचिन शर्मा, तरुन शर्मा, सुमित सिंह, प्रेमवीर सिंह, रजनी चौधरी, आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!