अज्ञात वाहन ने किसान को मारी टक्कर, मौत
अलीगढ़। थाना महुआखेड़ा क्षेत्र में गांव खानगढ़ी के पास किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
हरदुआगंज के गांव निधौला निवासी 65 वर्षीय किसान तिलक सिंह हाल में खानगढ़ी में अपनी बहन के यहां रह रहे थे। शनिवार शाम को वह बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए अस्पताल जा रहे थे। तभी सड़क पार करने के दौरान किसी वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां पर रविवार सुबह उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमर्टम् कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद मृतक किसान के परिवार में कोहराम मच गया है।