पिता ने स्कूल जा रहे बेटे का किया कथित अपहरण
गांव सहारा के पास स्कूली वैन को घेरकर तमंचे के बल पर उठाया बच्चा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इगलास। कस्बा के अलीगढ़-मथुरा रोड स्थित गांव सहारा के पास सोमवार सुबह बच्चे के अपहरण की घटना सामने आई। विद्यालय जा रही वैन को घेरकर छह वर्षीय बालक निकुंज का कथित अपहरण उसके पिता ने अपने स्वजनों के साथ मिलकर कर लिया। कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
चंदफरी निवासी ज्योति एक वर्ष से अपने मायके में रह रही है। उसका अपने पति राहुल पुत्र रामपाल निवासी ए-3, सेक्टर 81, बीपीटीपी, नहर पार, फरीदाबाद (हरियाणा) से न्यायालय में विवाद विचाराधीन है। उनके छह वर्षीय पुत्र निकुंज की अभिरक्षा मां के पास है। सोमवार सुबह निकुंज वैन से कस्बा के एक विद्यालय जा रहा था। गांव सहारा के पास चालक पर तमंचा तान दिया, उसके साथ मारपीट की और निकुंज को जबरन उतारकर अपने साथ ले गए।
सूचना मिलने पर पीड़िता ज्योति परिजन व विद्यालय प्रबंधन के साथ कोतवाली पहुंची। पति राहुल, ससुर रामपाल, देवर दीपक, ललित, प्रिया व बुआ के बेटे बौबी सहित 8-9 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव ने बताया कि पति-पत्नी के बीच न्यायालय में मामला लंबित है। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी कर बच्चे को बरामद किया जाएगा।