अटेवा का अभियान चलाकर दिलाई सदस्यता
इगलास। अटेवा द्वारा सदस्यता वृद्धि के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का आयोजन कस्बा के श्री शिवदान सिंह इंटर काॅलेज में किया गया। जहां पुराने सदस्यों के साथ-साथ नए सदस्यों को भी इस संगठन में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया। तहसील प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में राजकुमार सिंह, सूरजभान सिंह, विश्वजीत, अजित कुमार, भानु प्रताप, सचिन भाष्कर, वैभव शर्मा, अनिता सिंह, ज्योति सिंह ने सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान सदस्यों को संगठन की गतिविधियों, उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी गई। सचिन भाष्कर ने कहा कि अटेवा एक महत्वपूर्ण संगठन है जो शिक्षकों के हितों की रक्षा करता है।