रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

गभाना महोत्सव व दिवाली मेले का पुष्पवर्षा के साथ भव्य शुभारंभ

मेले हमारी समृद्ध सभ्यता व संस्कृति के प्रतीक - गजेंद्र सिंह

गभाना। मेले हमारी समृद्ध सभ्यता व संस्कृति के प्रतीक हैं । मेलों के माध्यम से न केवल आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है, बल्कि हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी ये अहम भूमिका निभाते हैं। यह विचार थाना गभाना के प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने रविवार को गभाना महोत्सव व दिवाली मेले के शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रखे । उन्होंने कहा कि बढ़ती मोबाइल संस्कृति के कारण हमारी प्राचीन विरासत मेले अपना सांस्कृतिक स्वरूप खोते जा रहे हैं । उन्होंने मेलों की इस प्राचीन परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से क्षेत्र के विकास, कला, संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। मेले में कानून व्यवस्था में कोई कोताही नहीं होगी, जिसके लिए पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था की गई है।

इससे पूर्व महोत्सव का शुभारंभ तालियों की मधुर गड़गड़ाहट व पुष्पवर्षा के मध्य फीता काटने व नारियल फोड़ने के साथ हुआ। आयोजक ठा. धर्मेंद्र सिंह, डाॅ. बिजेंद्र सिंह व डूंगर सिंह लोधी संयुक्त रूप से बताया कि महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों के अलावा, बच्चों के लिए झूले, माैत का कुआ, चित्रहार, काला जादू, खान-पान की स्टाल समेत विभिन्न दुकानें लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर तक नुमाइश गुलजार रहेगी । दिवाली मेले के आयोजन के पहले ही दिन लाेगों में काफी उत्साह देखने को मिला। संभावना है कि अगले एक-दो दिन में मेला अपने पूरे शबाब पर होगा।

शुभारंभ के अवसर पर जुगेंद्र सिंह, ठा. ज्ञानेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख यशपाल माहौर, नीरज सिंह, सतपाल सुमन, जितेंद्र शर्मा, विपिन सिंह, विभू सिंह, शरद सिंह, अमित गुप्ता, नवीन गुप्ता, रोहित वर्मा, संजू सिंह, सचिन चौधरी, संदीप सिंह, राजेश गोविल, रिंकू सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!