रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

कश्मीर के आरोपियों ने की थी डेयरी संचालक से चार लाख रुपये की ठगी, महिला समेत तीन गिरफ्तार

इगलास। क्षेत्र के गांव मई में डेयरी संचालक से डॉलर बदलने के बहाने चार लाख की ठगी करने वाले गिरोह की एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपी जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग कार व ठगी के 41 हजार रुपये बरामद करने का दाबा किया है।

बता दें कि गांव मई निवासी अशोक की गांव में डेयरी है। 28 मई की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कार सवार दो व्यक्ति व एक महिला उनकी दुकान पर आए। उन्होंने डाॅलर दिखाते हुए उन्हें बदलने को कहा। जिस पर डेयरी संचालक का बेटा सतीश दोनों को घर ले गया। दो गड्डियों में रखे करीब चार लाख रुपये दे दिए। जिन्हें लेकर आरोपी मौके से रफूचक्कर हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को लूट की सूचना दी थी।

घटना के संबंध में पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि मुखबिर ने ठगी करने वाले शातिरों की सूचना दी। जिस पर सर्विलांस प्रभारी नरेंद्र सिंह व इगलास कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस टीम ने गुरुवार दोपहर में करीब 12 बजे नहर पुल को दबोच लिया। आरोपित जम्मू-कश्मीर के अलमदार रोड, श्रीनगर हाल निवासी लाजपत नगर काॅलोनी, नई दिल्ली के इस्माइल अली मोहम्मद पुत्र काजिम इसकी पत्नी फातिमा व बेटे आमिर खान के रूप में हुई है। उनके कब्जे से 41 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!