एलबीके स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
इगलास। एलबीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए किडजैनिया नोएडा तथा प्लेग्रुप से द्वितीय कक्षा तक के बच्चों का दल जवाहर पार्क व शेखाझील के लिए गया। प्रधानाचार्या रुबीना शाहीन व सहनिर्देशका प्रियंका अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। छात्रों के समूह ने किडजैनिया के विभिन्न ज्ञानवर्धक दर्शनीय स्थलों पर घूम-घूम कर पुरातत्व विद, जीवाश्म विज्ञान से संबंधित ज्ञान, प्राचीन सभ्यता से संबंधित खोजें, प्रागेतिहासिक जीवाश्म और कलाकृतियों की खोज आदि का एक्टिविटी के रूप में ज्ञान अर्जन किया। फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, डेंटल हाउस आदि स्थलों का भ्रमण कर शिक्षा से संबंधित ज्ञान प्राप्त किया। दूसरा समूह झूले, पार्क, पक्षियों के बीच रह कर हर्षित भी हुए। इस अवसर पर नीतू तोमर, सीपी सिंह, अल्का शर्मा, सचिन कुमार, अभिषेक चौधरी, नूतन मित्तल, अलका रानी, ममता गावर, विमलेश सिंह आदि थे।