रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

नारी शक्ति और त्याग की मिसाल है माता अंशुया

इगलास। कस्बा के अलीगढ़ मार्ग स्थित ओम गेस्ट हाउस में नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा में आचार्य अनंतदास महाराज ने भगवान शिव-पार्वती से जुड़ी विविध लीलाओं और चरित्रों का अद्भुत वर्णन किया। व्यास ने माता अंशुया के तप, संयम और दृढ़ निष्ठा का अत्यंत भावपूर्ण चित्रण करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने ब्रह्मा, विष्णु और महेश को अपने तपोबल से बाल स्वरूप में परिवर्तित कर अपनी सतीत्व शक्ति का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि अंशुया माता का चरित्र आज भी नारी शक्ति और त्याग की अनुपम मिसाल है। इसके पश्चात भगवान गणेश एवं भगवान कार्तिकेय के जन्म की रोचक और प्रेरक कथाएं सुनाईं। तारकासुर का वध करने के लिए शिव-पार्वती से कुमार कार्तिकेय का अवतरण हुआ और उन्होंने देवताओं को संकट से उबारा। गणपति को प्रथम पूज्य बनाए जाने की कथा को भक्तों ने बड़े श्रद्धा भाव से सुना। कथा के दौरान भजन-कीर्तन भी हुआ।

विहिप व बजरंग दल की प्रखंड कार्यकारिणी गठित

इगलास।विश्व हिंदू परिषद वबजरंग दल की संगठन विस्तार हेतु बैठक का आयोजन प्रखंड इगलास में किया गया। जिला संगठन मंत्री योगेश कुमार के नेतृत्व में गठन हुआ। बैठक में विश्व हिंदू परिषद का प्रखंड अध्यक्ष सतीश उर्फ सत्तो, उपाध्यक्ष अजीत, मनीष, अखिलेश, मंत्री रवि कुमार, सहमंत्री आकाश शर्मा, रिंकू शर्मा बनाए गए।बजरंगदल संयोजक सूरज सिंह, सहसंयोजक रामकुमार व सौरभ, सुरक्षा प्रमुख मोहित, सह सुरक्षा प्रमुख महिपाल माथुर, सचिन कुमार, मिलन प्रमुख गुलशन पाठक, प्रवेश कुमार, विद्यार्थी प्रमुख सौरभ बंसल, अमित कुमार, गौ रक्षा प्रमुख अमर चौधरी, भूरा, सतीश को दायित्व सौंपा गया। बैठक में आगामी कार्यों पर भी चर्चा की गई।

इगलास कोतवाली में शांति समिति की बैठक आज

इगलास। मुहर्रम, कांवड़ यात्रा, स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में कोतवाली सभागार में बैठक का आयोजन आज दोपहर 12 बजे होगी। इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया है कि सभी चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान सभ्रांत व्यक्ति, ताजदार एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों को उपस्थित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के सभ्रांत लोगों को बैठक में भाग लेने का आह्वान किया है।

error: Content is protected !!