रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

हाईवे पर सुविधाओं का अभाव में टोल वसूली पर भाकियू में आक्रोश

इगलास। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने देशभर में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर की जा रही टोल वसूली पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसियां अंधाधुंध तरीके से टोल टैक्स वसूल रही हैं, लेकिन इसके बदले यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं तक मुहैया नहीं कराई जा रही हैं। उन्होंने मथुरा-बरेली हाईवे का उदाहरण देते हुए कहा कि यह मार्ग हाल ही में बनाया गया है, लेकिन इस पर न तो शौचालय की व्यवस्था है, न ही कहीं बेंच, लाइट या पेयजल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के लोगों को चढ़ाव के लिए कोई सर्विस रोड तक नहीं दी गई है। जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक माह के भीतर मार्ग पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं तो यूनियन आंदोलन करने को बाध्य होगी। उन्होंने किसानों के बीच चर्चा करते हुए यह भी मांग की कि जिन किसानों की भूमि हाईवे निर्माण में ली गई है, उनसे टोल वसूला न जाए। उनके परिवार के किसी एक सदस्य को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 8 और 9 जुलाई को फर्रुखाबाद के कंपिल तीर्थ स्थल पर भाकियू का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा। जिसमें देशभर के किसान नेता भाग लेंगे।

 

error: Content is protected !!