पुलिस ने तीन चोर दबोच, कई घटनाओं का हुआ खुलासा
इगलास। पिछले दिनों कस्बा में हुी चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। चोरों ने चोरी के रुपये, जेवर व चोरी करने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले औजार बरामद किए गए हैं।
कोतवाल देवेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा की कॉलौनी कृष्णा नगर निवासी महारानी देवी, श्रीमती राजयादा निवासी मंडी रोड, विकास कुमार निवासी श्री जी कॉलौनी, न्यू हॉस्पीटल रोड तथा प्रवीन कुमार पुत्र घमंडी सिंह निवासी मोहन नगर अलीगढ़ रोड के बंद मकानों के ताले चटका कर चोरी की घटनाएं हुई थी। इन घटनाओं के अनावरण के लिए कस्बा प्रभारी एस.आई. दानवीर सिंह की टीम काम कर रही थी। सोमवार को सुबह सूचना मिली मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला गैंग मथुरा रोड पर स्थित करबन नदी के समीप कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए कस्बा प्रभारी एस.आई दानबीर सिंह, प्रशिक्षु एस.आई. अर्जुन सिंह व हमराही पुलिस टीम के साथ तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। थाने में पूछताछ के दौरान कस्बा में बंद पड़े मकानों से की गई चार चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। इनके कब्जे में दस हजार रुपए नकद, सोने का मंगलसूत्र व दो जोड़ी पायजेब बरामद की गई हैं। पकड़े गए चोरों में प्रभू उर्फ टंगा निवासी रुनकता थाना सिकन्दरा, कमिश्नरेट आगरा, अजय पुत्र चोखेलाल निवासी लालपुर कॉलौनी तथा करन कुमार गोला निवासी मसानी थाना देहली गेट अलीगढ़ हाल निवासी लालपुर कॉलौनी कस्बा इगलास। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि प्रभू उर्फ टंगा के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, डकैती के विभिन्न थानों में सात मुकदमे पहले से विचाराधीन है, अजय कुमार के खिलाफ चार मुकदमे विचाराधीन हैं तथा करन कुमार के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। तीनों चोरों को 14 दिन के रिमांड पर संबंधित कोर्ट द्वारा जेल भेज दिया गया है।