धूं-धूं कर जला बुराईयों का प्रतीक रावण
- कई स्थानों पर हुई रावण दहन की लीला, काली के करतब देख रोमांचित हुए दर्शक
गभाना। विजय दशमीपर्व के मौके पर शनिवार को क्षेत्र में कई स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन किया गया। इस दौरान निकली गई शोभायात्रा में शामिल काली के स्वरूप के करतबों को देखकर दर्शक खूब रोमांचितहुए। शाम को परंपरागत तरीके से रावण के पुतलों का दहन किया गया।
क्षेत्र के गांव वीरपुरा में गंगादास कोल्ड स्टोर के संकट मोचक हनुमान मंदिर प्रागंण में पूर्व प्रधान स्वर्गीय राधेश्याम शर्मा की स्मृति में काली की शोभायात्रा निकालकर रावण का पुतला दहन किया गया। यहां डा. अजय शर्मा, नवीन कुमार, डिपंल आदि मौजूद रहे।
नगर के सोमना में रेलवे फाटक के पास राम-रावण के युद्ध की लीला का मंचन हुआ जिसमें काली स्वरूप के करतबों को देख तमाम दर्शक रोमांचित हो गए। जैसे ही राम ने रावण के पुतले पर तीर छोड़कर उसका दहन किया, वैसे ही पूरा मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। रावण के पुतला दहन को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
आयोजन में अंशुमान सिंह, अमित सिंह, सुमित सिंह, सोनपाल सिंह, लोकेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, शुभम सिंह, गौतम सिंह, टीटू सिंह, पिंकू, सेंकी ठाकुर, बिक्की सिंह, तेजवीर सिंह, दलवीर सिंह, विवेक प्रताप सिंह, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।वहीं मढ़ौला में भी रावण का पुतला दहन किया गया। इससे पूर्व निकाली गई काली की शोभायात्रा का शुभारंभ चेयरमैन अभिमन्युराज सिंह ने किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से इलाका पुलिस बल मुस्तैद रहा।