रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

गभाना में काली व मां दुर्गा की भव्य झांकियों में बिखरे आस्था के रंग

गभाना। महानवमी पर्व पर नगर के प्राचीन दुर्गा मंदिर से प्राचीन दुर्गा मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में पारंपरिक तरीके से भव्य झांकियां निकाली। जिसमें भक्ति और आस्था का रंग श्रद्धालुओं में देखने को मिला। जीवंत झांकियों को देखकर लोग रोमांचित हो उठे, वहीं मां काली के हैरतअंगेज करतब ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

महानवमी पर्व पर माता रानी के भक्तों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर माता का आर्शीवाद प्राप्त किया साथ ही कन्या व लांगुर के स्वरुपों को भोजन जिमाकर व्रत का विधिवत समापन किया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पर प्रसाद का वितरण किया।प्राचीन दुर्गा मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ सांसद सतीश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला, चंडौस ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि रेशमपाल सिंह ने मां दुर्गा, राधा-कृष्ण के स्वरूपों की आरती उतारकर व हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर सांसद सतीश गौतम ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से लोगों में धर्म के प्रति निष्ठा बढ़ती है साथ ही आने वाली पीढ़ी को भी प्राचीन परंपराओं एवं आध्यात्मिक चेतना का बोध होता है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सांसद व अतिथियों काे पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस दौरान मां दुर्गा के अलावा हनुमान, राधा-कृष्ण आदि की नयनाभिराम झांकियों के साथ काली व चंडी की भव्य शोभायात्रा ढ़ोल, बैंडबाजों एवं डीजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में सबके आकर्षण का केंद्र काली का स्वरूप बना था वह अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर रहा था।आयोजन में भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, अनिल सारस्वत, ओमवीर सिंह दरोगा, प्रमेंद्र सिंह राना पम्मी, कालीचरन माहौर, वेदप्रकाश शर्मा, अध्यक्ष भूदेव शर्मा बिट्टू, सचिव यशपाल माहौर, अनुराग कौशिक, सुशील वशिष्ठ, नीलमणी माहेश्वरी, मुकेश कश्यप, दुर्गेश गोयल, लोकेंद्र कश्यप बंटी, रामू पंडित, ठा. धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र शर्मा, सचिन चौधरी, हिमांशु माहेश्वरी, दीपांशु वशिष्ठ, विष्णु सिंह, पदमपाल माहौर, हेमेंद्र सिंह, केशव सिंह, राजकुमार माहौर, संजय माहौर, धोनी, नरेंद्र राठौर, सभासद हरीश माहेश्वरी, सभासद भुवनेश कुमार गोयल, सभासद नरेंद्र शर्मा फौजी, सभासद राजकुमार अग्रवाल, सभासद राजकुमार माहौर, सभासद धर्मवीर सिंह, समाजसेवी सतपाल सुमन, शिवकांत रावत, भुवनेश कुमार सिंह, देवकीनंदन पांडेय, राजकुमार डिस, जितेंद्र सिंह पम्मी, हेमंत शर्मा, आकाश शर्मा, उत्कर्ष शर्मा, प्रशांत गोयल आदि का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!