रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

घर जा रही पांचवी की छात्रा के साथ की छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज

इगलास। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बेसवां में पांचवी के छात्रा के साथ मनचले अधेड़ ने कमरे में लेजाकर छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता मंगलवार की दोपहर विद्यालय से घर जा रही थी। पीड़िता की मां ने प्राथमिकी पंजीकृत कराई है।

कस्बा बेसवां निवासी एक महिला का आरोप है कि उसकी 11 वर्षीय बेटी प्राथमिकी विद्यालय में पांचवी कक्षा की छात्रा है। मंगलवार की दोपहर बेटी खेलने के दौरान पेंट फटने पर विद्यालय से घर बदलने के लिए जा रही थी। रास्ते में कस्बा निवासी आनंद वर्मा ने बेटी को रोक लिया और टाफी दिलाने के बहाने कमरे के अंदर ले गए। अधेड़ ने कमरे में बालिका के साथ छेड़छाड़ की। घटना की जानकारी पीड़िता ने घर जाकर मां को दी। मां ने बेटी के साथ कोतवाली पहुंच कर घटना से पुलिस को अवगत कराया। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा गया है। वहीं, पीड़ित की मां के प्रार्थना पत्र पर आरोपित के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। आरोपित को हिरासत में लिया गया है।

error: Content is protected !!