खेल से होता है युवाओं का सर्वांगीण विकास
इगलास। क्षेत्र के गांव कपूरा खेड़ा में हेल्पिंग हैंड्स संस्था द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में स्थानीय के साथ ही दूर दराज से आए खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस के सह जिला संघ चालक विनय कुमार भारद्वाज रहे। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। प्रतियोगिता में लंबी कूद में गांव महतापुर के दिनेश को प्रथम पर एक मोबाइल व 11 सौ रुपये, नगला डागुर के गजेंद्र को द्वितीय स्थान पर 11 सौ रुपये व गांव पूरना के जियो को तृतीय स्थान पर 500 रुपये व मेडल प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओविंद शर्मा, शेखर, बलवीर, भुवनेश, एदल सिंह, मुकेश, अनिल आदि थे।