रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

सुमेरपुर के पास गोवंश के अवशेष मिलने पर फैली सनसनी, हंगामा

गभाना। क्षेत्र के गांव सुमेरपुर के पास अमरौली मार्ग पर मंगलवार सुबह गोवंश के अवशेष मिलने पर सनसनी फैल गई। अवशेष मिलने की जानकारी पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साएं लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराते हुए अवशेषों को गड्ढा खुदवाकर दफन करा दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मंगलवार सुबह टहलने गए ग्रामीणों को सुमेरपुर मेंअमरौली मार्ग पर गोवंश के अवशेष पड़े दिखाई दिए। गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना जंगल में आग की तरफ से फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पाकर हिंदू रक्षा दल के जिला संयोजक भूपेंद्र राजपूत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर गभाना के अलावा जवां थाना पुलिस व सीओ गभाना रंजन कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हिंदूवादी नेताओं व ग्रामीणों को जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा करने का आश्वासन देते हुए शांत करा दिया तथा अवशेषों को गड्ढा खुदवाकरदफन करादिया। इस दौरान हिंदूवादी नेताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सीओ को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन देने वालों में जिला गोरक्षा प्रमुख योगेश राजपूत, दिनेश लोधी, रवि, सत्यप्रकाश, सुनील, कौशल, तेजवीर, कुलदीप आदि मौजूद रहे। इस संबंध में इंस्पेक्टर गभाना गजेंद्र सिंह ने बताया कि गोतस्कर किसी दूसरे स्थान पर गोकशी करने के बाद अवशेषों को यहां फेंक गए हैं। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, शीघ्र ही अारोपियों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया जाएगा।

error: Content is protected !!