रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण है श्रावण मास

इगलास। श्रावण का महीना हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। विशेषकर सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है। सोमवार को देवों के देव महादेव का अभिषेक करने के लिए गंगा घाट से कावड़ लेकर गुजर रहे कांवड़ियों के कदम रविवार को अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे थे। भोले के भक्तों ने अपने गंतव्य को मस्ती के साथ पूरा किया। कांवड़ियों के पैरों में बंधे घुंघरू की रुनझुन व हर-हर महादेव, जय भोले के जयघोष से माहौल भक्तिमय बन गया। डीजे की धुन पर भी भोले के भक्त खूब थिरक दिखे। युवाओं के बीच अत्यधिक लोकप्रिय डाक कावड़ यात्रा ने काफी धूम मचा रखी है, तो वहीं इस बार कलश कावड़ काे लेकर भी श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जाएगा।

error: Content is protected !!