सड़क निर्माण की मांग को लेकर विधायक से मिले ग्रामीण
इगलास। क्षेत्र के गांव धंधरिया के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर विधायक राजकुमार सहयोगी से मुलाकात की। ग्रामीणों ने विधायक को सौंपे पत्र में कहा कि गांव की पुरानी और खराब सड़क न केवल उनकी दैनिक गतिविधियों में बाधा डाल रही हैं, बल्कि आपातकालीन सेवाओं के लिए भी परेशानी का कारण बन रही हैं। विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद उनकी मांग के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और शीघ्रक ही सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुनेश कुमार, हरिशंकर, संतोष कुमार, श्याम सुंदर, मोर मुकुट, राजेश, रामेश्वर दयाल, ललतेश, भूपेंद्र, नरेंद्र पाठक, भूरा सिंह आदि थे।