रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

एक किलो गांजे के साथ तस्कर दबोचा, भेजा जेल  

इगलास। थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को एक किलो गांजे के साथ पकड़ कर जेल भेजा है।

इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध मादक पदार्थों के साथ क्षेत्र में सक्रिय हैं। सूचना पर निरीक्षक कोमल के नेतृत्व में टीम ने अलीगढ़-मथुरा रोड पर रामपुर लिंक मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाते हुए थाना रोरावर क्षेत्र के शाहजमाल निवासी फरमान पुत्र शाहिद को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से एक किलो गांजा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!