रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

बदहाल रास्ते से गुजरने को मजबूर विद्यार्थी

इगलास। क्षेत्र के गांव निधौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय को जाने वाला रास्ता बदहाल है। बारिश से यह रास्ता कीचड़नुमा हो जाता है। स्कूल तक पहुंचने वाले रास्ते में कीचड़ व गंदगी से छात्र-छात्राओं काे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कीचड़ के कारण स्कूल आने-जाने वाले बच्चे फिसल कर गिर जाते हैं। फिसलने के कारण बच्चों की ड्रेस खराब होने के साथ उन्हें चोट भी लग जाती है। विद्यालय की इंजार्च ऋतु गुप्ता ने बताया कि यह समस्या आज की नहीं है बल्कि काफी पुरानी है। निवर्तमान इंचार्ज द्वारा इस संबंध में अधिकारियों से लिखित शिकायत की थी। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय की चार दिवारी व शौचालय तो प्रधान द्वारा बनवाए गए हैं। लेकिन रास्ते की समस्या पर शिक्षा विभाग और जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

error: Content is protected !!