रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

एक स्वर में भारतीयों को चलना ही स्वतंत्रता का महत्व

इगलास।एलबीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल इगलास में “78वां स्वतंत्रता दिवस”हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें नृत्य, गीत, भाषण, कविता आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।ध्वजारोहण कार्यक्रम मुख्य अतिथि मेघराज सिंह (सचिव क्षेत्रीय जिला समन्वयक भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रकोष्ठ अलीगढ़), जयप्रकाश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रकोष्ठ अलीगढ़), प्रबंधक हरीमोहन अग्रवाल, प्रधानाचार्या रुबीना शाहीन, सह-निर्देशिका प्रियंका अग्रवाल तथा समाजसेवी नितिन अग्रवाल ने किया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का श्री गणेश किया।

स्वाधीनता पर्व उमंग, उत्सव भरने वाला पर्व है यह दर्शाते हुए विद्यालय की छात्राओं द्वारा नृत्य, गीत, संगीत, सहगान, कविता आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तिरंगे के रंगों में रंगे बाल कलाकार दर्शकों का मन मोह रहे थे साथ ही फौजी वर्दी में परेड करते हुए राष्ट्रीय कैडेट कोर दल व कार्यक्रम प्रस्तुत करते नौनिहाल भारतीयता पर गर्व कर रहे थे। संचालन राहुल उपाध्याय व योगेंद्र शर्मा ने किया।

कार्यक्रम के संबोधन में प्रधानाचार्या ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार वृक्ष की जड़ें मजबूत होती है तो वह वृक्ष मजबूत होता है ठीक उसी प्रकार भारत की दृढ़ता में ही भारतीयों की दृढ़ता है। सह-निर्देशिका ने कहा कि विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत का सपना देखना हर भारतीय का सपना होना चाहिए। प्रबंधक ने अपने संबोधन में बलदानियों को नमन करते हुए कहा कि हमें उनसे देशभक्ति, राष्ट्र के प्रति कर्तव्य, देश के प्रति हमारी उन्नति की प्रेरणा लेनी चाहिए साथ ही एक स्वर में भारतीयों को चलना ही स्वतंत्रता का महत्व बताया। मुख्य अतिथि के संबोधन के पश्चात राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार अग्रवाल, कन्हैयालाल बंसल, मुकुल अग्रवाल एडवोकेट, प्रभात कुमार शर्मा, डा. नरपतिदेव भारद्वाज, योगेश कौशिक पत्रकार दैनिक जागरण सहित अनेक अभिभावक एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!