तक्षशिला में हर्षोल्लास के साथ किया ध्वजारोहण
इगलास। तक्षशिला पब्लिक स्कूल गहलऊ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसमे माननीय अतिथि अलीगढ़ के जाने माने समाजसुधारक डा. विलोहित ठाकुर का सम्मान करते हुए अजय बौहरे की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुए। संचालन बहुगुणी अध्यापिका कुमारी प्रेरणा द्वारा किया गया। जिसमें विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्रों ने देशभक्ति गानों पर तथा देश की आजादी के लिए अपनी जान देने वाली हमारी रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान पर नाटक का मंचन किया। जिसका प्रशिक्षण विद्यालय की शिक्षिका कुमारी राधा द्वारा कराया गया था। इस अवसर पर प्रबंधक दुर्गेश बौहरे, कॉर्डिनेटर एकता चौधरी तथा सभी स्टाफ उपस्थित रहा।