युवा वर्ग का अपराधों की ओर बढ़ता हुआ रुझान संस्कारहीनता का ही देन है
इगलास। परोपकार सामाजिक सेवा संस्था, तोछीगढ़ द्वारा गोविन्द पब्लिक स्कूल, रायतपुर इमलिया में स्कूली बच्चों को आज शिक्षा और जीवन में अनुशासन एवं संस्कार के महत्व से अवगत कराया गया। संस्था के अध्यक्ष जतन चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और विकास के क्षेत्र में अनुशासन एक महत्वपूर्ण विषय है। अनुशासन, मानवीय संसाधनों का एक मूल तत्व है जो व्यक्ति को संगठित, नियमित, और सफल बनाता है। अनुशासन, व्यक्ति को स्वयं से नियंत्रित करने, समय प्रबंधन करने, लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कर्मठता और संगठनशीलता विकसित करने के लिए प्रेरित करता है। अनुशासनहीनता बढ़ते रहने से ही बच्चों में संस्कारहीनता भी बढ़ती चली जा रही है।
युवा वर्ग का अपराधों की ओर बढ़ता हुआ रुझान संस्कारहीनता का ही देन है। किशोरावस्था में ही अभिवावकों और समाज के प्रबुद्ध लोगों को बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देनी चाहिए। अन्यथा गलत सोहबत या गलत आदतें पड़ने के बाद बच्चों की समझ में ये सब बातें आती ही नहीं हैं और जब तक ये बातें बच्चों की समझ में आती हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। जहां गलत संगति से बच्चे नशाखोरी की तरफ आकर्षित होकर अपराध की दुनियां में संलिप्त होते जा रहे हैं। वहीं दिनों-दिन मोबाइल पर बढ़ती निर्भरता भी युवा पीढ़ी को गर्त में धकेलने का काम कर रही है। मोबाइल की लत से युवा मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहे हैं।
बच्चों के साथ अभिवावकों को भी यह समझने की जरूरत है कि मोबाइल महज़ एक संसाधन है न कि जिंदगी और सभी संसाधन सिर्फ हमें सहूलियत देने के लिए होते हैं। इस दुनियां में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है हमारा परिवार, हमारा समाज, हमारी संस्कृति। हमें भविष्य के लिए बहुत अधिक चिंतित होने की बजाय वर्तमान में ही सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है क्योंकि सुनहरे भविष्य के लिए हमें अपने आज यानि कि वर्तमान को बेहतर बनाना होगा। बेहतरीन आज के लिए हमें अपनी आदतों, खान-पान और जीवनशैली को भी दुरुस्त करने की आवश्यकता है। आजकल ये जो दुनियांभर की बीमारियां और दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं इन सब के लिए नशेबाजी के अलावा हमारी तनावग्रस्त अस्त-व्यस्त जीवनशैली भी बहुत हद तक जिम्मेदार है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य खमानी सिंह, रिया, कृतिका, गीता, पूनम, सोनम, यस, रामू, सौरव, विकास, प्रशांत, सुधीर गुप्ता, चंद्रेश फौजदार, दीपक गुप्ता, सोनवीर शर्मा, कुशुम, नेहा, चंचल, सोनम, श्रुति आदि मौजूद रहे।