खाटू श्याम की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा
नगला जुझार (अभिषेक) : इगलास तहसील क्षेत्र के गांव रफायतपुर पथवारी मंदिर में श्री खाटू श्याम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान विशेष पूजन किया गया। सोमवार को गांव रफायतपुर में स्थित पथवारी मंदिर में खाटू श्याम की प्राण प्रतिष्ठा ओमवीर फौजी के पुत्र योगेश चौधरी ने कराई व साथ में नीरज व्यास जी ने यज्ञ भी किया। पूरे गांव में डीजे के साथ खाटू श्याम की मूर्ति का भ्रमण कराया गया व पुष्प वर्षा भी की गई। जिसमें मंत्रों से आहुति दी गई। नीरज व्यास ने कहा कि हमें निरंतर भक्ति करनी चाहिए। सनातन धर्म ही सर्वश्रेष्ठ है और सनातन के द्वारा ही विश्व का कल्याण होगा। खाटू श्याम की पूजा कलयुग में विशेष फलदाई है। खाटू श्याम जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं। इस मौके पर रोहित चौधरी प्रधान (चौधरी लाइब्रेरी) , बीके चौधरी, सौरभ, देवेश, डा धर्मवीर सिंह, अजीत, दानू चौधरी, भोलू चौधरी, अजय पंडित, प्रवीन शर्मा, मुन्ना, महावीर सिंह, नागेंद्र सिंह, रवि, विजय आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।