मंगलायतन विश्वविद्यालय में डा. सोनी सिंह की किताब का हुआ विमोचन
इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की प्राध्यापक डा. सोनी सिंह, प्रोफेसर आरके शर्मा, डा. रवि शेखर की किताब मोलिकुलर बायोलॉजी बायोस्टूमेंटसन एंड बायोटेक्निक्स का सोमवार को विमोचन किया गया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, वित्त अधिकारी मनोज गुप्ता, प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी, डा. राजेश उपाध्याय ने विमोचन करते हुए किताब के लेखकों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। कुलपति ने कहा कि यह पुस्तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के पाठ्यक्रम पर आधारित होने के कारण विद्यार्थियों के ज्ञान बर्धन में अति लाभकारी सिद्ध होगी।
पुस्तक के लेखक प्रो. आरके शर्मा ने बताया कि यह पुस्तक स्नातक, परास्नातक के साथ शोधार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी होगी। डा. सोनी सिंह ने बताया कि यह पुस्तक चिकित्सा विज्ञान, कृषि विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी, पर्यावरणीय, फोरेंसिक साइंस, क्लीनिकल डाइगोनिस्टिक्स, ड्रग डिस्कवरी के साथ ही जीवन विज्ञान के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम के लिए महत्वपूर्ण है।