रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

बांस से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, चालक घायल

लोधा। हाईवे पर खेरेश्वर चौकी के पास बांस से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार मडराक क्षेत्र के गांव पड़ियावली निवासी योगेंद्र पुत्र नंदराम मंगलवार दोपहर में लोधा के हरिदासपुर स्थित बांस गोदाम से ट्रैक्टर-ट्रॉली में बांस लादकर गांव जा रहे थे। जैसे ही वह हाईवे पर खेरेश्वर चौकी के पास पहुंचे तभी अचानक से ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में योगेंद्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची रोरावर पुलिस ने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पता में भर्ती कराया तथा क्रेन की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क किनारे कराकर यातायात को सुचारू कराया।

error: Content is protected !!