ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
लोधा। रोरावर क्षेत्र में भीमपुर के पास ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने साजिशन हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार इगलास क्षेत्र के गांव नगला डागुर निवासी 22 वर्षीय इदरीश पुत्र सुल्तान पिछले कुछ माह से परिजनों के साथ रोरावर क्षेत्र में नीबरी में रहकर मजदूरी करता था। मंगलवार शाम को करीब सात बजे इदरीश भीमपुर के पास से गुजर रही रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही रेलवेकर्मी ने ट्रेन को रूकवाने के साथ ही सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की जेब में मिले मोबाइल फोन के आधार पर उसकी शिनाख्त हो सकी। घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के भाई जावेद ने भाई की साजिशन हत्या कर देने का आरोप लगाया। बताया कि भाई का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसी के चलते भाई की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।