रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

हाईवे पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक हुए घायल

गभाना। थाना क्षेत्र में हाईवे पर गांव बीधानगर के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हाथरस के थाना सासनी के गांव अजरोई निवासी राजा गांव के ही जयराम सिंह के साथ शुक्रवार सुबह गाजियाबाद से बाइक से गांव जा रहे थे। जैसे ही वह हाईवे पर गांव बीधानगर के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची टोल एंबुलेंस ने घायलों को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि घायलों को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। मामले में तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!