डीएम ने तहसील का किया औचक निरीक्षण, परखी व्यवस्थाएं
गभाना। डीएम विशाख जी ने शुक्रवार को तहसील का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने किसान से खतौनी के एवज में लिए जा रहे शुल्क के बारे में भी जानकारी जुटाई।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने पूछताछ केंद्र, मतदाता पंजीकरण केंद्र, नजारात, भूलेख कम्प्यूटर कक्ष, रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष, कार्यालय उप निबंधक, पूर्ति निरीक्षक कार्यालय का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने वीआरसी से 23 जनवरी के बाद मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के लिए लंबित आवेदन पत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निस्तारण में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पूछताछ केंद्र पर नियमित कर्मचारियों की तैनाती की जाए, ताकि आने वाले फरियादियों को इधर-उधर भटकना न पड़े। कार्यालयों में अभिलेखों व पत्रावलियों का व्यवस्थित तरीके से रख-रखाव किया जाए, तहसील परिसर में नियमित साफ-सफाई रखी जाए। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इस दौरान एसडीएम हीरालाल सैनी, कार्यवाहक तहसीलदार प्रिया गर्ग, नायब तहसीलदार अजेंद्र तौमर आदि मौजूद रहे।