रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

रालोद की चौपाल में ग्रामीणों ने रखीं समस्याएं

इगलास। गांव जैथोली में रालोद की ओर से पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी कालीचरन सिंह के नेतृत्व में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल की शुरुआत भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में रालोद कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने क्षेत्र की जमीनी समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी।

ग्रामीण पेयजल मिशन योजना के अंतर्गत गांव की सड़कों, रास्तों और खड़ंजों को खोदकर पाइपलाइन डाली गई थी। इससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर बरसात के मौसम में कीचड़ व जलभराव की स्थिति बन गई है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई मकानों की छतों के ठीक ऊपर से बिजली की हाई वोल्टेज लाइन गुजर रही है। बावजूद शिकायतों के अब तक समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने जैथोली में पेंठ बाजार की व्यवस्था हेतु जिला पंचायत से लाइसेंस दिलाने की मांग की। उनका कहना है कि इससे आसपास के लघु और मध्यम किसान उचित दामों पर सब्जियां और घरेलू सामान बेच व खरीद सकेंगे।

पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि रालोद ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो किसानों, मजदूरों, युवाओं, दलितों, वंचितों और छोटे व्यापारियों के हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। उन्होंने चौपाल में उठाई गई समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। अध्यक्षता सुग्रीव सिंह व संचालन बहोरन सिंह ने किया। इस अवसर पर रवि करण सिंह, रिंकू सिंह, रघुराज सिंह, जगराम सिंह, रामदास सिंह, सत्यपाल सिंह, ऋषि कुमार, रविंद्र सिंह, धांधू सिंह, हरपाल सिंह, रोहित सिंह आदि थे।

error: Content is protected !!