गभाना में महिला ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, उपचार के दौरान मौत
गभाना। कस्बा में आंबेडकर चौक के पास रहने वाली एक महिला ने पारिवारिक कलह के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों ने महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पर महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के आंबेडकर चौक के पास निवासी योगेश उर्फ ईशू की पत्नी नीरज देवी ने मंगलवार रात्रि में पारिवारिक कलह के चलते कोई विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे आनन-फानन में उपचार को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पर बुधवार सुबह 30 वर्षीय नीरज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। नीरज ने अपने पीछे दो बच्चों को रोते-बिलखते हुए छोड़ा है। वहीं लोगाें में महिला के आत्महत्या करने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई है।