महिला पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने भेजा जेल
पिसावा। थाना पुलिस ने डेटा खुर्द में महिला पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हमला में प्रयुक्त तमंचा वकारतूस भी बरामद किया है।
थाना प्रभारी पिसावा रोहित राठी ने बताया कि गांव डेटा खुर्द निवासी सपना पत्नी अरविंद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि सोमवार रात में पति अरविंद ने घर पर आकर पहले झगड़ा करते हुए मारपीट कर डाली और फिर बाद में तमंचे की वट मारकर घायल कर दिया था। आरोप था कि आरोपी पति उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए फरार हो गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बुधवार को आरोपी अरविंद को डेटा सैदपुर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा-कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।