छात्रा से दूसरे संप्रदाय के युवकों ने की छेडछाड़, मुकदमा
लोधा। थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल से पढ़कर घर लौट रही नाबालिग छात्रा से दूसरे संप्रदाय के लोगों ने रास्ता रोकर छेड़छाड़ कर डाली। मामले में छात्रा की मां ने दूसरे संप्रदाय के तीन लोगों के विरूद्ध ने तहरीर दी है।
एक गांव की महिला ने थाना में दी तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी शुक्रवार दोपहर में करीब एक बजे स्कूल से पढ़कर गांव लौट रही थी। तभी क्वार्सी के नगला पटवारी निवासी मुस्तकीम, अमन व सोहेल रास्ते में मिल गए और बेटी को रोककर अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए छेड़खानी करने लगे। जैसे-तैसे कर बेटी खुद को आरोपियों के चंगुल से बचते हुए रोते-बिलखते हुए घर पहुंची और आपबीती सारी घटना परिजनों को बताई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।