रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

ऑपरेशन निहत्था के तहत एक युवक को अवैध तमंचा के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल

चंडौस। थाना पुलिस ने ऑपरेशन निहत्था के तहत एक युवक को अवैध तमंचा के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

इंस्पेक्टर चंडौस सीता राम सरोज ने बताया कि एसआई शिवनंदन आनंद मय फोर्स के शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कस्बा में गस्त कर रहे थे। तभी उन्होंने खैर अड्डा के पास से से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना रोजिल पुत्र रफीक निवासी नई बस्ती कस्बा चंडौस बताया। जामा तलाशी में उसके कब्जे से तमंचा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर चंडौस थाने में लूट, चोरी, गैगस्टर एक्ट समेत छह मुकदमे दर्ज हैं। रविवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

————

शराबी ने बिरयानी विक्रेता को मारपीट कर किया घायल

लोधा। थाना क्षेत्र के गांव जतनपुर-चिकावटी स्थित हाईवे पर बिरयानी बेच रहे युवक के साथ एक युवक ने शराब के नशे में मारपीट करते हुए घायल कर दिया। मामले में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जनतनपुर-चिकावटी निवासी उमेश पुत्र जुगेंद्रपाल सिंह ने थाना में दी तहरीर में बताया कि वह हाईवे पर बिरयानी का ठेला लगाता है। रविवार दोपहर में वह अपनी मां शारदा देवी के साथ बिरयानी बेच रहा था। तभी गांव का ही अतेंद्र कुमार शराब के नशे में वहां आ गया और बिना किसी बात के गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!