ट्रेन में मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर को पकड़ने दौड़े युवक की गिरकर मौत, साथी गंभीर घायल
गभाना। महरावल रेलवे स्टेशन पर अलीगढ़ से दिल्ली जा रही ईएएमयू पैंसेजर ट्रेन में मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर को पकड़ने के प्रयास में एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वहीं अन्य यात्रियों ने चोर को पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।कोतवाली नगर के भुजपुरा कलवारी निवासी 18 वर्षीय जुबैर पुत्र जाकिर हुसैन एसी मरम्मत का काम करते थे। मंगलवार की सुबह वह पड़ौस के ही साथी जुबेर पुत्र मोहम्मद नजीर के साथ ईएमयू पैसेंजर ट्रेन से किसी काम से दिल्ली के लिए जा रहे थे। सुबह करीब 6:40 बजे ट्रेन जैसे ही महरावल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तभी जुबेर का फोन आने पर वह बातचीत करने लगा। तभी एक चोर जुबेर के हाथ से मोबाइल छीनकर भाग निकला। जुबेर व उसके साथी जुबैर चोर का पीछा करने के लिए ट्रेन से उतरने ही वाले थे कि तभी ट्रेन चलने लगी। जिस पर जुबेर व जुबैर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने जुबैर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि जुबेर की हालत गंभीर देखते हुए जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां पर उसका उपचार जारी हैं। उधर मोबाइल लूटकर भाग रहे लुटेरे को अन्य यात्रियों व ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है।