मेहनत से जो अपना मुकाम बनाते हैं, वही दुनिया में अलग पहचान बनाते हैं : कैप्टन दुष्यंत सिंह
- जसराम सिंह सरस्वती इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
गभाना। सोमना मोड़ स्थित जसराम सिंह सरस्वती इंटर कॉलेज में गुरुवार को एक भव्य समारोह के मध्य विभिन्न कक्षाओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ आर्मी के कैप्टन दुष्यंत सिंह, पवन शर्मा प्रभारी शिक्षक खंड आगरा वित्तविहीन शिक्षक महासभा, प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर कैप्टन दुष्यंत सिंह ने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना खुद में एक विशेष उपलब्धी है। आज प्रतिभावन बच्चों को अपने परिश्रम का इनाम मिल रहा है, लेकिन जो बच्चे आज पुरस्कार पाने के लिए जगह नहीं बना पाएं है वह बिल्कुल भी निराश न हो बल्कि मेधावी छात्रों से सीख लेकर अपनी गलतियों में सुधार करें। अपने अंदर की प्रतिभा को जगाएं और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि चुनौती कोई भी हो, प्रयास से उसे दूर किया जा सकता है। ऐसे आयोजनों से छात्रों को हौसला बढ़ता है। उन्होंने “लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” कविता को दोहराते हुए कहा कि “मेहनत से जो अपना मुकाम बनाते है, वही दुनिया में अलग पहचान बनाते हैं”। आज के दौर में लड़कियां भी हर क्षेत्र में सफलता अर्जित कर आत्मनिर्भर बन रही है। एसे में किसी से अपेक्षा किए बिना सभी लड़कियां आत्मनिर्भर बनें। शारीरिक, मानसिक रूप से ताकतवर बनने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। जब तक सफलता नहीं मिल जाती, तब तक सभी प्रयास करते रहें। सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी।
इससे पूर्व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 6 से 12 तक वार्षिक परीक्षा में अब्बल स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य भुवनेश कुमार सिंह ने कालेज की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए सभी आगंतुकों व अभिभावकों का आभार जताया।
कार्यक्रम में दुर्गपाल सिंह, रामचंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, मलखान सिंह, अंतिम,शीलू प्रधान, प्रवीण शर्मा, कैलाश शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह, ऋषिपाल सिंह, गजराज सिंह, अजय चौधरी, रामप्रकाश सिंह, भुवनेश गोयल, सुरेश चंद्र शर्मा, राकेश कुमार, कपिल कुमार, साक्षी सिंह, डा. श्लेष सिंह, धवल सिंह, जंगपाल सिंह, रामपाल सिंह, कैलाश शर्मा, जजपाल सिंह, पूजा सिंह, संतोष कुमार, केंद्रपाल सिंह, निशा सिंह, मुनेश कुमार, अवधेश कुमार, अभिषेक कुमार, रेनू सिंह,जितेंद्र कुमार, उमेश कुमार,अनिल कुमार, संजीव शर्मा, निशा जाखड़,अजय प्रताप सिंह, गजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।