एंबुलेंस ने बाइक को रौंदा, दो युवक हुए घायल
गभाना। नेशनल हाईवे पर पचपेड़ा मोड़ के पास एंबुलेंस ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद एंबुलेंस चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
लोधा थाना क्षेत्र के गांवजिरौली निवासी पुनीत कुमार वरसूलपुर निवासी दुर्जन सिंह शनिवार रात में बाइक से गभाना की तरफ से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह हाईवे पर पचपेड़ा मोड़ के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज गति से आ रही एंबुलेंस उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक एंबुलेंस के नीचे फंस गई। हादसे के बाद राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जेएन मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।भरतरी चौकी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। आरोपी चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।