घर में घुसकर महिला के साथ नामजदों ने की छेड़छाड़
चंडौस। थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली महिला के साथ नामजदों ने छेड़छाड़ करते हुए बच्चों के साथ मारपीट कर डाली। महिला के शोर मचाने पर आस-पास के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में महिला के पति ने तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
क्षेत्र के एक गांव के युवक ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नी व बच्चे घर पर अकेले थे। तभी गांव के ही नरेश, अमन व अतुल घर में घुस आए और पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि पत्नी के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके कपड़ों को फाड़ दिया है और जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे। पत्नी के शोर मचाने पर आस-पास के लोग व परिजन मौके पर पहुंच गए। जिन्हें देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।