हाईवे पर मैक्स अनियंत्रित होकर पलटी, मां-बेटा समेत चार घायल
गभाना। नेशनल हाईवे पर महरावल के पास रविवार सुबह मैक्स अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में मैक्स सवार मां-बेटा समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हरदोई निवासी बबलू कुमार शनिवार रात में दिल्ली से मैक्स गाड़ी में सामान लेकर अपनी मां रमा देवी व राजकुमार के साथ हरदोई के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह हाईवे पर महरावल के पास पहुंचे तभी किसी वाहन को बचाने के प्रयास में मैक्स अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। हादसे में मैक्स सवार तीनों के अलावा चालक पंकज कुमार निवासी गाजीपुर, दिल्ली घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चारों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर दिया। उधर पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को सड़क किनारे कराकर यातायात को सुचारू कराया।