अराजक तत्वों ने खंडित की मां दुर्गा की प्रतिमा, ग्रामीणों ने किया हंगामा
लोधा। रोरावर क्षेत्र के अमरपुर कोंडला स्थित पथवारी मंदिर में अराजक तत्वों ने मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित कर माहौल काे खराब करने का प्रयास किया। जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और जमकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साएं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर दूसरी प्रतिमा लगवाने व आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर शांत किया।अमरपुर कोड़ला में पथवारी मंदिर में लगी मां दुर्गा की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। मंगलवार सुबह ग्रामीण जब मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे तो उन्हें दुर्गा की प्रतिमा खंडित मिली। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और उनमें रोष व्याप्त हो गया। गुस्साएं ग्रामीण आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर थाना पुलिस के अलावा सीओ प्रथम अभय पांडे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को प्रतिमा को बदलवाने व शीघ्र की आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर गुस्साएं ग्रामीण शांत हुए। मामले में गांव के ही मनोज कुमार की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।