डा. श्रॉफ आई हास्पिटल की पहल : निवारणीय अंधता मुक्त गांव घोषित हुआ नगला झुन्ना
डा. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट वृंदावन और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में सादाबाद ब्लॉक के सादाबाद नेत्र जांच केंद्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कूकटई के नगला झुन्ना गांव को निवारणी अंधता मुक्त गांव की घोषणा खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार सिंह, ग्राम पंचायत सचिव चंद्रप्रकाश, एडीओ पंचायत रामकिशन सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंकित पहलवान द्वारा की गई। कार्यक्रम में गांव के महिला पुरुष उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी ने संस्था के इस कार्यक्रम की सराहना की और आने वाले समय में सहायता देने का भी भरोसा दिया ।
संस्था के समन्वयक उमाकान्त पांडेय ने बताया कि ग्रामवासियों को नेत्र संबंधित सेवाए प्रदान की गई। गांव की जनसंख्या करीब सात सौ है। जिसमें पहले चरण में घर-घर जाकर सर्वे किया गया। जिसमें करीब 85 लोगों को नजर की समस्या को लेकर सादाबाद नेत्र जांच के लिए भेजा गया। उनमें से 15 मरीजों को वृंदावन स्थित हास्पिटल में मोतियाबिंद की सर्जरी भी की गई। 15 लोगों को चश्मा भी दिया गया है। सीनियर मैनेजर श्यामंता विज्वाय, प्रशासक चरन मैसी, आशा बहू अनीता आदि उपस्थित रहे। चरन मैसी ने गांव के लोगों को संस्था के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी और लोगो को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। बबलू चौधरी ने गांव के लोगों को आंखों की बीमारियों के बारे में बताया और हर तीन महीने में सभी को सादाबाद विजन सेंटर में अपनी आंखों की जांच कराने के लिए सुझाव दिया
संचालन करते हुए प्रोग्राम मैनेजर विनय सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के शुरुआत में नगला झुन्ना गांव को निवारणीय अंधता मुक्त करना एक सपने जैसा था। लेकिन गांव वालों के सहयोग से और प्रोजेक्ट टीम के प्रयास से ये सपना साकार हुआ। उन्होंने टीम के सदस्य बबलू चौधरी कम्यूनिटी ऑप्टोमेट्रिस्ट, उमाकांत पांडेय समन्वयक हाथरस क्षेत्र, राघवेंद्र सादाबाद नेत्र जांच केंद्र कम्युनिटी हेल्थ वर्कर की सराहना की। उन्होंने विकास खंड सादाबाद के सभी गांवों की इस योजना के अंतर्गत सेवा देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बताया कि निवारणीय अंधता मुक्त गांव करना संस्था का मिशन है। उक्त कार्यक्रम का संचालन विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित नियमों के अंतर्गत किया गया है।