रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

धोखाधड़ी से खाता खुलवा कर ले लिया एटीएम

अलीगढ़। इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला परता निवासी सुनील कुमार पुत्र थान सिंह का कहना है कि उसके भाई अनिल कुमार से गांव मतरोई निवासी आंशू ने एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवा कर एटीएम कार्ड ले लिया था। एटीएम का कोर्ड आंशू का पहले से मालूम था। उक्त एटीएम उसने गभाना के सुमित नाम के व्यक्ति को दे दिया। आरोप है कि इन लोगों द्वारा भाई के खाते में लेन-देन करके जालसाजी की गई है। इसकी जानकारी उसे बैंक द्वारा दी गई। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

error: Content is protected !!