स्कूल में एमडीएम तैयार करने के दौरान सिलेंडर में लगी आग, हादसा टला
– आग लगने के बाद स्कूल में मची भगदड़
जवां। कस्बा के प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन तैयार करने के दाैरान पाइप लीकेज होने से गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिसमें आग से सारा सामान जल गया। आग लगते ही स्कूल में बच्चों व शिक्षकों में भगदड़ मच गई। जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणोंं व शिक्षकों ने कड़ी मशक्कत के बाद को आग को बुझाया, लेकिन तब तक रसोई में रखा सामान जल गया। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय के रसोई में रसोईया गुड्डी देवी, हेमा और सुधा बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन बना रही थी। तभी गैस का सिलेंडर खत्म हो गया। सिलेंडर को बदलकर जैसे ही उन्होंने गैस के चूल्हे में आग लगाई, वैसे ही रेगूलेटर उछलकर झटके से अलग हो गया और सिलेंडर में आग लग गई। अाग लगते ही वहां मौजूद रसोईयां शोर मचाते हुए बाहर भागी। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। आग को देखते ही बच्चों में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों व शिक्षकों ने जागरूकता दिखाते हुए, मिट्टी व भीगा कपड़ा, बोरा डालकर आग को बुझा लिया, लेकिन तब तक रसोई में रखा सारा सामान जल गया।
जानकारी पर बीईओ जवां अमित कुमार व इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। बीईओ ने बताया कि सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लग गई थी। लेकिन किसी तरह की कोर्इ जनहानि या नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारण की जांच की जाएगी। यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।