रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

इगलास में भाकियू ने तहसील पर किया प्रदर्शन

इगलास। भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने कहा कि इगलास तहसील क्षेत्र आजादी के बाद आज तक विकास से वंचित चली आ रही है। क्षेत्र में उद्योग व कारखाने न होने के कारण युवाओं को बाहर नोकरी के लिए भागना पड़ता है। उन्होंने क्षेत्र में उद्योग व कारखाने लगवाए जाने की मांग की है। वहीं उनका कहना था कि अतरौली क्षेत्र में एक ओर तहसील बनाए जाने का प्रस्ताव किया गया है। लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि छर्रा की जगह अकराबाद में तहसील बनवाना चाहते है जो उचित नहीं है। उन्होंने राजस्व, पुलिस व विद्युत विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। अध्यक्षता गिर्राज स्वामी व संचालन हरेंद्र सिंह ने किया। धरने में रामवीर सिंह, मंगल सेन, वीरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, राम चौधरी, हुकमचंद शर्मा आदि थे।

error: Content is protected !!