रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

गभाना में हाईवे पर भाई-बहन की बाइक साइकिल सवार से टकराई, बहन की मौत

गभाना। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर चूहरपुर गांव के पास बाइक व साइकिल आपस में टकरा गई। हादसे में बाइक सवार बहन की मौत हो गई, जबकि भाई व साइकिल सवार घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने उपचार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार चंडौस क्षेत्र के गांव किन्हुआ निवासी कौशल पुत्र सुशील शर्मा मंगलवार को अपनी बहन निशा पत्नी अमित निवासी मोर थाना टप्पल के साथ बाइक से अलीगढ़ अपने बीमार ससुर को देखने के लिए गए थे। दोपहर में दोनों बाइक से गांव के लिए लौट रहे थे। तभी हाईवे पर चूहरपुर के पास किसी वाहन को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे साइकिल सवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार भाई-बहन के अलावा साइकिल सवार बुद्धसेन निवासी मढ़ा हबीबपुर थाना पिसावा घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने 28 वर्षीय निशा को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। परिजनों के अनुसार निशा मंगलवार की सुबह ही ससुराल से मायका आई थी। जहां से वह अपने भाई के साथ अलीगढ़ चली गई थी। रास्ते में ही हादसा हो गया। निशा दो बच्चियों की मां थी। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

 

गभाना में बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों की हुई मौत

error: Content is protected !!