रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

गभाना में बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों की हुई मौत

गभाना। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गांव भुकरावली के पास ट्रक ने बाइक सवार पति- पत्नी में टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी में रखवा दिया है। हादसे की सूचना पाकर परिजन भी अलीगढ़ पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार हरदोई के थाना सुरसा के गांव सिंघुआमऊ निवासी 25 वर्षीय अमित कुमार पुत्र दिनेश ग्रेटर नोएडा में नौकरी करते थे। सोमवार की देर शाम को वह 22 वर्षीय पत्नी सोनी के साथ बाइक से ग्रेटर नोएडा के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह गभाना क्षेत्र में हाईवे पर गांव भुकरावली के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में 22 वर्षीय सोनी की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने जेएन मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान अमित ने भी दम तोड़ दिया। हादसे की खबर पाकर देर रात में परिजन में अलीगढ़ पहुंच गए और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

 

error: Content is protected !!