रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

परतापुर में दबंगों ने तोड़ा निर्माणाधीन मकान, पीड़ित ने 24 लोगों के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज

गभाना। क्षेत्र के गांव परतापुर नगला में निर्माणाधीन मकान को दबंगों ने तोड़ डाला। मामले में पीड़ित ने गांव के 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। वहीं दबंगों द्वारा मकान तोड़ने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है

गांव परतापुर निवासी विपिन कुमार पुत्र रणधीर सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि परतापुर नगला में उनके दादा का मकान बना हुआ है। जिसमें दादा जी परिजनों के साथ रहते थे। कई वर्ष पूर्व डकैती के दौरान मारपीट में दादा जी की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद परिजन गांव में ही रहने लगे। वर्तमान में वह दादा के मकान को तुड़वाकर नवनिर्माण करा रहा है। बुधवार दोपहर को गांव का ही देवराज पुराने मुकदमे में रंजिश मानते हुए बंगाली बाबू, पिंटू, कुलदीप, करन, योगेश, कुलदीप, युगल किशोर, गोपाल सिंह, नीरज, रामकुमार, औंकार, बंटी, लवकेश, नरेश, राजेंद्र, पूरन, नरेश, हरिओम, भोेलेशंकर, अभिषेक, पप्पन व वीरेश आदि के साथ हाथों लाठी- डंडे, फरसा आदि धारदार हथियार लेकर गाली-गलौज करते हुए नवनिर्माण मकान पर आगए। आरोप है कि आरोपियों ने उसके नवनिर्माण मकान की दीवार व कमरे को तोड़ दिया। इस दौरान आरोपी जान से मारने धमकी देते हुए भाग गए। सीओ शुभेंदु सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!