बंटी चौधरी ने सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
इगलास। क्षेत्र के गांव तेहरामूंज में जिला पंचायत द्वारा सीसी सड़क का निर्माण सामुदायिक भवन से पथवारीमैया के मंदिर तक किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य जोगेश कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना की प्रगति का अवलोकन करने के साथ इंजीनियर वठेकेदारों से बातचीत की। निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा का ध्यान रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि काफी समय से ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों को मंदिर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। करीब 22 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है।