रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

युवाओं ने जनरल बिपिन रावत काे दी श्रद्धांजलि

इगलास। युवाओं ने जनरल बिपिन रावत काे दी श्रद्धांजलिपरोपकार सामाजिक सेवा संस्था द्वारा गांव तोछीगढ़ में भारत के पहले रक्षा प्रमुख सीएसडी जनरल बिपिन रावत एवं उनके साथ विमान दुर्घटना में हताहत उनकी पत्नी समेत सभी 11 सेन्य अधिकारियों की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। संस्था के अध्यक्ष जतन चौधरी ने बताया कि जनरल बिपिन रावत एक ऐसे आर्मी अधिकारी थे जो बिना लाग लपेट अपनी बात कहते थे। उन्होंने देश के लिए की कई अहम मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी बहादुरी देशवासियों के लिए सदैव प्ररेणादायकरहेगी। इस अवसर पर दुर्गेश सिंह, विशाल ठैनुआं, अनुज चौधरी, मनेंद्र सिंह, कृष्णा, मोनू, संजय, पिंटा, सूरज, साधना आदि मौजूद रहे।


बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षो में विवाद

इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव मई सुभाष ग्राम निवासी नेकसे राम ने श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया था। कथा के विश्राम पर कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं व कन्याओं को लेकर गंगा स्नान के लिए निजी गाड़ियों से जा रहे थे। गांव सिमरधरी पर सड़क मार्ग के बीच में बाइक खड़ी हुई थी। बाइक हटाने को लेकर दोनों पक्षों के मध्य कहा-सुनी हो गई। कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर दी। घटना में सौरभ, महेश व रोहित घायल हो गए। घटना के संबंध में रोहित के प्रार्थना पत्र पर मनोज, अन्नू, वीकेश, इमराज, बनी सिंह, इरशाद, हरप्रसाद, इरशाद, भूरा व अमानी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।


पति-पत्नी के साथ बेटियों को भी पीटा

इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव सकरूआ घटना के संबंध में गीता पत्नी ओमवीर सिंह का कहना है कि उसके पति तीन भाई है। तीनों भाईयों के मध्य जमीन के बटबारे को लेकर विवाद चल रहा है। रिश्तेदारों व समाज के लोगों द्वारा किए बटबारे के आधार पर उसके पति जमीन को जुतबा रहे थे। इसी दौरान करन, भगवान सिंह, दिगम्बर, कन्हैया, नरेंद्र, महादेवी वओमवती ने पति के ऊपर हमला कर दिया। जब वह बेटियों अंजना व आस्था के साथ बचाने पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।

error: Content is protected !!