समरकैंप में बच्चों ने किया प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन
इगलास। कस्बा के राधा इंटरनेशनल अकेडमी में 10 दिनों से चल रहे समर कैंप का बुधवार को समापन हुआ। समर कैंप में बच्चों ने स्केटिंग, भारतीय व वैश्विक नृत्य, आर्ट और क्राफ्ट, कैलीग्राफी, वाली बाल, कैरम, चैस आदि सिखाए गए। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
सेक्रेटरी पवन इंद्रमणि व कृष्णा कुलम ग्रुप की डीन शुभम गोधर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पवन इंद्रमणि ने टीम व बच्चों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है । डीन ने कहा कि कैंप में बच्चों ने जो सीखा है उसका आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन करते रहेंगे। कार्यक्रम में राहुल शर्मा, शिखा अस्थाना, अंशु चौधरी, प्रियंका वर्मा, यतेंद्र शर्मा, रश्मी शर्मा, नीरज मल्होत्रा का सहयोग रहा। पूर्णिमा गुप्ता ने बताया कि समर कैंप में बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार खेल और अन्य एक्टिवीटिज में प्रशिक्षण दिया गया।