छात्र स्वच्छ रहकर करें ज्ञान अर्जन
इगलास। एलबीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हाईजीन एंड क्लीननैस एक्टिविटी के अंतर्गत साफ-सफाई की शिक्षा के साथ शारीरिक व मानसिक स्वच्छता के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। जिसमें प्ले ग्रुप से चौथी कक्षा तक के विद्यार्थियों की जांच की गई। एक्टिविटी का उद्देश्य बच्चों में अच्छी आदतों का विकास करना और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना था। जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं के बाल, नाखून, दांत, आंख, कान इत्यादि का निरीक्षण करने के साथ उनके वेशभूषा को भी चिन्हित कर उचित निर्देश दिए गए। सह-निर्देशिका प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि जो छात्र साफ-सफाई व शारीरिक स्वच्छता का दैनिक जीवन में ध्यान रखते हैं, वही स्वस्थ रहकर ज्ञान अर्जन कर पाते हैं। प्रधानाचार्या रुबीना शाहीन ने स्वस्थ जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य की उपयोगिता, स्वच्छता का महत्व, शारीरिक कार्य क्षमता आदि पर बच्चों से संवाद किया। नीतू तोमर ने बच्चों को पुस्तक, कापी, पेंसिल आदि को साफ व सुंदर रखने की सलाह दी। इस अवसर पर रितु गौड़, प्रीति सिंह, पूजा, उमा तोमर, नूतन मित्तल, अलका रानी, राहुल उपाध्याय आदि थे।